India U-19 captain Priyam Garg considers Rohit Sharma as the best batsman while rates Kuldeep Yadav as the best spinner in the current Indian side. Garg said if he gets a chance to pick the best batsman and pacer in the current Indian side, then Rohit Sharma and Jasprit Bumrah will be his choice. He continued by praising Rohit's footwork and playing style. Garg added that the Mumbaikar has the best timing and that is the reason why he chose Rohit ahead of Virat Kohli and KL Rahul.
प्रियम गर्ग ने हेलो एप के साथ खास बातचीत में कहा कि वो रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. प्रियम गर्ग ने कहा कि अगर टाइमिंग और शॉट खेलने की बात की जाए तो रोहित शर्मा से बेहतर कोई नहीं. रोहित के खेलने का अंदाज ही अलग है. प्रियम गर्ग ने बताया कि वो प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा जैसे शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो प्रियम गर्ग जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का बेस्ट गेंदबाज मानते हैं. हाल ही में प्रियम गर्ग ने कहा था कि वो आईपीएल में जसप्रीत बुमराह की गेंदों का सामना करना चाहेंगे क्योंकि उनकी गेंद खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
#PriyamGarg #RohitSharma #TeamIndia